किशनगंज :जदयू पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को पार्टी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू मनोनित होने पर आज फैमिली नर्सिंग होम में गर्मजोशी से निदेशक आमिर मिनहाज द्वारा उनका शानदार अभिनंदन किया गया उन्हें बधाई दी गई जहाँ उन्हें शाल ,बुके व माला पहनाकर सम्मानित किया गया , फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक आमिर मिनहाज ने मौके पर कहा कि मुझे पूर्ण विश्वाश है कि बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू मास्टर मुजाहिद आलम पूरी निष्ठा के साथ कार्यों को अंजाम देंगे और जिला सहित बिहार में पार्टी संगठन को मजबूत प्रदान करेंगे ।






फैमिली नर्सिंग होम में पहुँच कर प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि आपके द्वारा जो मुझे सम्मानित किया गया है वो बेहद दिल को छू गया नर्सिंग होम के निदेशक द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है मौके पर डॉक्टर मोनाज़िरुल हक ,मास्टर शमीम अख्तर ,जियाउद्दीन अहमद ,सरगर्म समाजसेवी मोहम्मद मनाज़ीर अहसन ,दीपा बाला ,ज़फर राही ,गुलाम रब्बानी ,सुनील साहू ,अरबिंद कुमार ,मक़सूद आलम ,व अन्य सभी नर्सिंग होम के स्टाफ ने उन्हें मुबारकबादी दे कर उन्हें शुभकामनाएं दी फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक आमिर मिनहाज साहब ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वाश है कि बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत हो कर जिला में कई कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग मिलने की है सम्भावना मोहम्मद मनाज़ीर अहसन ने भी पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को बधाई दी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

किशनगंज :जदयू पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को पार्टी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर किया गया सम्मानित