Search
Close this search box.

विदेश : अफगानिस्तानी सैन्य बलों और तालिबान के बीच छिड़ी लड़ाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी


अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सरकारी सैन्यबलों और तालिबान लड़ाकों के बीच भारी लड़ाई चल रही है जिसके बाद वहाँ से हज़ारों परिवारों को अपना घर छोड़ भागना पड़ रहा है.बीबीसी के मुताबिक
बुधवार को इस हिंसक संघर्ष का तीसरा दिन है ।

अफ़गान सैनिक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत की राजधानी लश्कर गाह को तालिबान के हमले से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

मालूम हो कि पिछले ही महीने अफ़ग़ानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता शुरू हुई थी. उसके बाद से दोनों पक्षों के बीच पहली बार बड़ी लड़ाई छिड़ गई है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफ़ग़ान सैन्यबल तालिबान की हिंसा का जवाब दे रहे हैं और अमरीकी हवाई हमले उनकी जवाबी कार्रवाई में मदद कर रहे हैं.

बता दे की इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान में नेटो के प्रमुख अमरीकी जनरल स्कॉट मिलर ने शांति वार्ता को नज़रअंदाज़ करने और फ़रवरी में हुए समझौते का उल्लंघन करने के लिए तालिबान की निंदा की थी ।

भारी हिंसा के बीच हेलमंद और पड़ोसी कांधार प्रांत में बिजली की आपूर्ति बाधित है. तालिबान ने यहाँ सोमवार को एक पावर सब-स्टेशन पर हमला कर दिया था ।

कई टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क भी ठप्प हो गए हैं. अनुमान है कि अब तक करीब 5,000 परिवारों या लगभग 35,000 लोगों को अपना घरों से भागना पड़ा है. इनमें से कई लोगों के पड़ोस में शरण लेने की ख़बर है.

कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें डर है कि कहीं वो भूख से ना मर जाएँ. स्थानीय अस्पताल ने बताया कि वहां दर्जनों घायल लोगों को भर्ती कराया गया है.

विदेश : अफगानिस्तानी सैन्य बलों और तालिबान के बीच छिड़ी लड़ाई

error: Content is protected !!
× How can I help you?