कंगना रनौत नए अंदाज में आई नजर ,ग़ज़ल के जरिए कह दी अपने दिल की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मनोरंजन /डेस्क

विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत नए अंदाज में नजर आईं है ।कंगना ने सोशल मीडिया पर नई तस्वीर पोस्ट की है ।साथ ही उन्होने गुलजार की एक ग़ज़ल को भी साझा किया है ।फ्लॉवर शॉप पर ली गई कंगना की यह तस्वीर लोगो को खूब पसंद आ रही है। कंगना को चाहने वाले उनके प्रकृति प्रेम की जम कर प्रसंशा कर रहे है।साथ ही उनके द्वारा शयरे किए गए ग़ज़ल को उनके अंदर के छुपे जज्बातों से फैंस जोड़ कर देख रहे हैं। पढ़िए कंगना द्वारा साझा किए गए ग़ज़ल को 

फोटो :कंगना के कू अकाउंट से साभार

तेरे आने की जब ख़बर महके तेरी खुशबू से सारा घर महके

शाम महके तेरे तसव्वुर से शाम के बाद फिर सहर महके

रात भर सोचता रहा तुझको ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके

तेरे आने की जब ख़बर महके तेरी ख़ुशबू से सारा घर महके 

याद आए तो दिल मुनव्वुर हो दीद हो जाए तो नज़र महके

वो घड़ी दो घड़ी जहां ठहरे वो जमीं महके वो शजर महके 

वो जमीं महके वो शजर महके❤️                 -गुलज़ार






आज की अन्य खबरें पढ़े :




कंगना रनौत नए अंदाज में आई नजर ,ग़ज़ल के जरिए कह दी अपने दिल की बात