नक्सलबाड़ी : तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आज विभिन्न संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी कोविड-19 (कोरोना महामारी) से बचाव को लेकर जागरूक व जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भोजन वितरण कर रहे हैं। वहीं इस महामारी के दौरान रक्त की कमी के चलते लोगों की कीमती जान न जाए, इसको लेकर रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तृणमूल नेता व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया आज भारत के विभिन्न राज्यों के साथ राज्य भी कोरोना के चंगुल में बुरी तरह से फंस चुका है।






आज इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 300 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुंतल राय, प्रखंड युवा अध्यक्ष अरुण घोष, अंचल अध्यक्ष पार्थो सारथी मुखर्जी, विकास रंजन सरकार, पृथ्वीस राय, सत्यनारायण गोस्वामी, विराज सरकार, वीरेन सरकार सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी : तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन