Search
Close this search box.

बिहार : अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का सीएम ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संवादाता

शुक्रवार को मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) एवं मेदांता हॉस्पिटल और कृषि भवन का उद्घाटन किया। मालूम हो कि उद्घाटन के साथ ही फेज-1 में बसों का परिचालन शुरू हो गया। 

मालूम हो कि सूबे के विभिन्न जिलों से हर दिन हजारों की संख्या में लोग पटना आते हैं। दूसरे शहरों से आवागमन की समुचित व्यवस्था एवं यात्री बसों के व्यवस्थित संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में मौजा पहाड़ी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।

गौरतलब हो कि इस योजना की लागत 339 करोड़ 22 लाख है। और आईएसबीटी तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।बता दे कि इसे तीन भागों में बांटकर बनाया गया है। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले बसों के लिए अलग टर्मिनल के साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विशेष इंतजाम किया गया है। नव निर्मित बस अड्डे में दुकानें भी बनाई गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो वहीं इस मौके पर चार अन्य बस स्टैंड का भी किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है । इनमें औरंगाबाद, आरा, झाझा और नवादा के बस स्टैंड शामिल हैं।

वहीं सीएम के द्वारा मीठापुर में बने नवनिर्मित कृषि भवन का भी उद्घाटन किया गया इस मौके पर उपमुख्य मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य मंत्री एवं अधिकारी मौजूद थे ।

बिहार : अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का सीएम ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!
× How can I help you?