देश :पहले कहा बीजेपी का टीका, अब अखिलेश यादव ने किया टीके का स्वागत,बीजेपी ने बताया बहुत हल्की सोच वाला नेता

SHARE:

देश /डेस्क

समाजवादी पार्टी के नेता सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है ।बता दे कि इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे जब हमारी सरकार आएगी तब टीका लगवाया जाएगा ।लेकिन सोमवार को उनके पिता श्री मुलायम सिंह की टीका लगवाने की तस्वीर वायरल होने के बाद आज उन्होने ट्वीट कर कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।






श्री यादव ने कहा कि हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

अखिलेश यादव द्वारा टीके का स्वागत करने के बाद बीजेपी अब अखिलेश के खिलाफ हमलावर हो गई है और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीमारी के सामने एक टीका ही है जो हम सबको सुरक्षित रख सकता है, इस बात को समझने में इन्हें इतना समय लगा। अभी भी इनका बयान ठीक नहीं है, देश के प्रति इनकी सोच बहुत हल्की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई