दिल्ली :राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार ,केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा,राहुल जी आपकी PC Toolkit के script अनुसार हुई है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल जी आपकी PC Toolkit के script अनुसार हुई है। लोग यह सब समझते है।मालूम हो कि आज राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में कोरो ना की दूसरी लहर पीएम मोदी की नौटंकी की वजह से आई है साथ ही वैक्सीन को लेकर भी तंज कसा था। जिसपर केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोविड का सामना कर रहे हैं ऐसे समय में राहुल गांधी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के लिए, नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और देश की जनता का अपमान है।






ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। श्री जावेडकर ने कहा कि राहुल जी आपकी PC Toolkit के script अनुसार हुई है।  लोग यह सब समझते है। श्री जावेडकर ने कहा राहुल गाँधी जी दिसम्बर तक भारत में 216  करोड़ नए टीके आएंगे। जो कि108 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को लगेंगे। भय फैलाने का कार्य ना करें। भारत सबसे तेज़ और सबसे ज्यादा vaccination करने वाला आज दूसरा देश है।उन्होंने कहा अगर आपको वैक्सीन का महत्त्व आज समझ आ रहा है तो जब कोवैक्सीन आयी थी तब उसपर आपने प्रश्नचिन्ह क्यों लगाया था। लोगों के मन में भ्रम ना उत्पन्न करें। प्रधानमंत्री जी ने खुद कोवैक्सीन ली तब भी आपकी नौटंकी बंद नहीं हुई। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार ,केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा,राहुल जी आपकी PC Toolkit के script अनुसार हुई है