देश/डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई के द्वारा कि जा रही है ।इस मामले पर पूरे देश की नजर है और हर दिन नया खुलासा हो रहा है ।इस पूरे मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की मुश्किल कम नहीं हो रही है ।रिया से पिछले कई दिनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है और उनका ड्रग कनेक्शन भी सामने आया है ।इसी बीच किसी सोशल मीडिया यूजर ने 20 रुपए के नोट पर रिया चक्रवर्ती बेवफा है लिख कर वायरल कर दिया है ।

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर 20 रुपए का नोट तेजी से वायरल हो रहा है ।इस नोट पर किसी ने लिख दिया है कि रिया चक्रबर्ती बेवफा है साथ ही #RehaChakerbortyBewafaHai ट्रेंड भी करवाया जा रहा है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 241






























