देश : एसएसआर मौत मामला , टीवी चैनल पर परिवार करेगा कानूनी करवाई -अधिवक्ता

SHARE:

देश/डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई लगातार रिया चक्रवर्ती उनके पिता अभिजीत चक्रवर्ती और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है ।पूछताछ में हर दिन नए खुलासे हो रहे है और बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन भी खुल कर सामने आ रहा है ।

जिसके बाद एनसीबी भी मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है ।

वहीं दूसरी तरह आज सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने मीडिया को बताया कि 
सुशांत सिंह की तीन बहनें मुझसे मिली और बोलीं कि मीडिया में एक कैंपेन चलाया जा रहा है उनकी फैमिली को बदनाम करने के लिए ताकि रिया को इससे फायदा मिले ।

श्री सिंह ने कहा कि कैंपेन के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता। बता दूं ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। ये अभियुक्त को बचाने की कोशिश है।श्री सिंह ने कहा अगर ये आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी ।

वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के पिता और परिवार ने ये फैसला लिया है कि कोई भी किताब, फिल्म और सीरियल अगर सुशांत के ऊपर लिखी जाएगी तो इसके लिए उनके पिता की लिखित मंजूरी लेनी पड़ेगी। उनकी अनुमति के बिना कुछ भी बनाने पर उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी ।मालूम हो कि आज सिद्धार्थ पीठानी, सैमुअल मिरांडा से भी घंटो सीबीआई ने पूछताछ किया है । 

सबसे ज्यादा पड़ गई