बंगाल /बालुघाट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार के माथाभंगा में कूचबिहार में हुई गोलीबारी में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की। मालूम हो कि 10 अप्रैल को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए गोली से चार लोगो की मौत हुई थी ।
ममता बनर्जी 11 अप्रैल को ही यहां पहुंचने वाली थी लेकिन चुनाव आयोग द्वारा किसी भी नेता के प्रवेश पर पाबंदी लगा दिए जाने की वजह से वो आज यहां पहुंची और परिजनों से बातचीत कर उन्हें करवाई का भरोसा दिया है ।
 
				Author: News Lemonchoose
				 Post Views: 286
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															




























