असम :कांग्रेस तुष्टिकरण की पोषक है ,घुसपैठियों को घुसाकर असम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना चाहती है -सीएम योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /असम

असम पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और घुसपैठ की समस्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है । श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असम की धरती शंकर देव की धरती भी है। वे ऐसे दूरदर्शी महापुरूष थे जिन्होंने भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अलख जगाते हुए घुसपैठ की समस्या के बारे में ध्यान आकर्षित किया था। इसीलिए शंकर देव को कांग्रेस ने मान्यता नहीं दी ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने असम के कलाईगांव में कहा कि असम विकास में पिछड़ा है इसके पीछे कांग्रेस है। कांग्रेस कभी विकास की पक्षधर नहीं रही। यह नया भारत है जहां सभ्यता और संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि  हम विकास की योजनाओं में किसी के साथ जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे ।

सीएम ने कहा कि जब असम की जनता ने शंकरदेव की दूरदर्शिता को अपनाकर भाजपा पार्टी का समर्थन किया। आज शंकरदेव की जन्मभूमि को  भाजपा ने घुसपैठियों से मुक्त करने का काम किया है ।सीएम ने कहा कि एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में विकास, सुरक्षा और समृद्धि की प्रर्याय बनी भाजपा है। दूसरी तरफ कांग्रेस और UDF और उनके साथ जुड़े हुए उन लोगों का भ्रष्ट गठबंधन है, जो तुष्टिकरण की पोषक है। जो घुसपैठियों को घुसाकर असम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं ।इससे पहले श्री योगी आदित्यनाथ ने होजाई और रंगिया में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया साथ ही गवाहटी स्थित प्रसिद्ध मां कामाख्या शक्ति पीठ में पूजा अर्चना भी की ।

असम :कांग्रेस तुष्टिकरण की पोषक है ,घुसपैठियों को घुसाकर असम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना चाहती है -सीएम योगी आदित्यनाथ