बंगाल : 35 दोनों के बाद टीएमसी के गुंडों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी -सीएम योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /सागर

पश्चिम बंगाल के सागर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल कभी भारत का समृद्ध और औद्योगिक राज्य माना जाता था। लेकिन पहले कांग्रेस फिर कम्युनिस्टों और आज TMC ने बंगाल के उद्योगों को नष्ट करके यहां नौजवानों को बेरोजगार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में उद्योग नहीं, TMC के भ्रष्टाचार का उद्योग फलफूल रहा है ।

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 35 दिन के बाद TMC के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी क्योंकि तब बंगाल में TMC की नहीं भाजपा की सरकार होगी। इन सभी गुंडों को ढूंढ कर कानून के शिकंजे में डालने काम किया जाएगा । सीएम ने कहा ममता दीदी की विकास में कोई रूचि नहीं। ममता दीदी यहां हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, मेडिकल कॉलेज कुछ नहीं बनने देंगी। अब तो दीदी भगवे कपड़े से भी घबराने लगी हैं, ममता दीदी को मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है ।

मालूम हो कि श्री योगी आदित्यनाथ ने चंद्रकोना और नंदीग्राम में भी चुनावी सभा को संबोधित किया और ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा है ।उन्होंने कहा कि ममता दीदी की विकास और लोक कल्याण में कोई रुचि नहीं है। वह भाई-भतीजावाद में पड़ गयी हैं और बंगाल में अराजकता का नया तांडव पैदा करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा बंगाल में भाजपा का नारा है ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ममता दीदी का नारा है ‘मेरा विकास और TMC का विकास’।वह यह भी चाहती हैं कि उनके अलावा किसी अन्य का भी विकास न हो।

बंगाल : 35 दोनों के बाद टीएमसी के गुंडों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी -सीएम योगी आदित्यनाथ