देश /डेस्क
बुधवार को जम्मू में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फारूक अब्दुल्ला के बयान(चीन की मदद से अनुच्छेद 370, 35ए को वापस लेकर आएंगे) के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफिस के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और नारे बाजी की ।
मालूम हो कि मंगलवार को फारुख अब्दुला बयान दिया था कि चीन की मदद से पुनः वो 370 बहाल करवा कर रहेंगे ।बता दे इससे पूर्व भी उन्होने देश विरोधी बयान कई बार दिया है ।
फारुख अब्दुला के बयान के बाद पूरे देश में करवाई की मांग उठ रही है और देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग हो रही है ।बजरंगदल के नेताओ ने कहा कि फारुख अब्दुला का बयान देश विरोधी है। वो खाते हिंदुस्तान का हैं और गुणगान चीन के करते हैं।”
कार्यकर्ताओं ने फारुख अब्दुल्ला का पुतला भी फूंका और अविलंब करवाई की मांग की गई है ।
मालूम हो कि फारुख अब्दुल्ला सांसद भी है और संसद में उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है उसके बावजूद पहले पाकिस्तान और अब चीन से उनकी यारी की जितनी निंदा की जाए कम है ।





























