वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

बार एसोसिएशन फारबिसगंज के वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष के निधन पर सिविल कोर्ट के वकालतखाना में संयुक्त रूप से मंगलवार को शोकसभा आयोजित की गयी. इस मौके पर गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वरीय अधिवक्ता शकल देव मंडल का निधन 13 अप्रैल को हिर्दय गति रुक जाने की वजह से हो गया था.

वह 1990 से वकालत के पेशे से जुड़े हुए थे.वे अपने पीछे, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. शोकसभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशचंद्र वर्मा, महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्य्क्ष विश्वजीत प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद साह, शिवानन्द मेहता, सुमन मिश्रा, दयानंद मंडल, भपेंद्र प्रसाद साह, दुर्गा प्रसाद साह, बिनोद कुमार, राकेश कुमार दास, आशुतोष कुमार, समीर कुमार मणिबिन्द, ब्रजेश कुमार वर्मा, राकेश देव, चंद्रशेखर मिश्रा, तरुण सिन्हा, भास्कर देव, रोहित कुमार, फूलचंद यादव, आनंद प्रकाश, सुनील कुमार विश्वास, अन्य अधिवक्ता ने शोकसभा में दिवंगत अधिवक्ता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. शोकसभा के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्य से अपने आप को दूर रखा।

Leave a comment

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि