किशनगंज /प्रतिनिधि
राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा को सशक्त बनाने वाली बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार (टीओबी) ने स्थापना के छह वर्ष पूरे कर लिए। 13 अप्रैल 2025 रविवार को ए.एन. सिन्हा इंस्टीट्यूट के सभागार में इस मौके पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। साथ ही शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, एससीईआरटी के निदेशक सज्जन. आर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

सभी अतिथियों संग
टीओबी के संस्थापक शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर डॉ.एस सिद्धार्थ ने कविता और कहानियों के संकलन गद्य गुंजन पद्य पंकज, शिक्षकों के विचारों का मुखपत्र अभिमत का विमोचन किया। विशिष्ट अतिथियों ने टीचर्स ऑफ बिहार के नवाचारी शिक्षकों को सम्मान दे कर उनकी ऊर्जा बधाई। इसी मौके पर किशनगंज जिले के पाँच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कुमारी निधि (डिस्ट्रिक मेंटर), कुमारी प्रिया (ब्लॉक मेंटर किशनगंज), इन्हेसार राही (ब्लॉक मेंटर कोचाधामन), राजेश कुमार (ब्लॉक मेंटर दिघलबैंक) और मुकेश कुमार (दिघलबैंक) को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब यह है कि कुमारी निधि जी है हाल ही में राज्यस्तरीय TLM मेला में भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ये सारे नवाचारी शिक्षक हैं जो तरह तरह के नवाचारों के माध्यम से कक्षा कक्ष को बेहतर और रोचक बनाते है। सीखने सिखाने की प्रक्रिया को बेहद सरल और सहज बनाते हैं।
उक्त शिक्षकों को सम्मान मिलने पर जिले में बहुत खुशी का माहौल देखा गया।




