भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज शहर के धर्मगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को सम्मान समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया । जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिले के नव चयनित पार्टी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम् गीत किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने उत्साह पूर्वक सभी पार्टी पदाधिकारी का सम्मान अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर किया ।साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से सभी लोगो को संगठन कार्य में जुट जाने की अपील की गई।मालूम हो कि जिला उपाध्यक्ष हरीराम अग्रवाल, शिशिर कुमार दास,सपना देवी, ज्योति कुमार सोनु,जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, पंकज साहा, कौशल ज्ञा, जिला मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा, लखविर कौर, गायत्री देवी, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, मनोज सिंह, जिला प्रवक्ता कोशल किशोर यादव, राजेश गुप्ता, अरूण सिंह, जिला मिडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी, गोपाल अग्रवाल, जिला आई टी सेल करण कुमार साह सभी पदाधिकारियों का सम्मान इस अवसर पर किया गया ।इस अवसर पर जिला के तमाम मंडल अध्यक्ष एवं सुभाष साहा,पवन सेन,हरि किशोर साह, नजाकत अली, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a comment

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन