संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित कोल्था पंचायत के कुशियारबाड़ी गांव में फरार आरोपी मोहम्मद जावेद के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है।
छत्तरगाछ पुलिस पिकेट प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ढोल-तासे के साथ आरोपी के घर पहुंची।जहा न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मो. पसीर के पुत्र मोहम्मद जावेद पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह 15 जून 2024 से फरार चल रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सभी इस कारवाई की चर्चा करते दिखे ।पुलिस ने कारवाई के जरिए साफ संदेश दिया है कि अगर आत्मसमर्पण नहीं करते तो कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी ।


