ट्रेन से गिरकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के बिरनाबाड़ी गांव निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद आदिल हुसैन की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।

लोगो ने बताया कि आदिल शनिवार को महानंदा एक्सप्रेस (15483) से दिल्ली जा रहे थे। रविवार सुबह 11 बजे फैजुल्लापुर के पास उनकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। आदिल के साथी ने बताया कि वह अपनी सीट पर सो रहा था। अन्य यात्रियों ने उसे जगाकर आदिल के गिरने की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को सूचित किया।जिसके बाद फतेहपुर रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

परिजनों के मुताबिक मृतक ट्रेन के गेट के पास थे, जहां से वे अचानक गिर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आदिल के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। ढाई महीने पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वे दिल्ली में मजदूरी करने जा रहे थे।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।।

Leave a comment

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम