किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर बिशनपुर गांव में शुक्रवार संध्या करीब 4 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां देखते ही देखते आग की लपटों ने 3 घरों को जलाकर राख कर दिया है। जिसमें एक आवासीय घर, जलावन घर और पुआल के ढेर भी शामिल है।
इधर आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगो की काफी मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वही इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगा इसका पता नहीं चल पा रहा है। वही पीड़ितों ने बताया कि आगलगी में उनके लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Post Views: 41