क्रिब्स अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता /किशनगंज

किशनगंज शहर के पश्चिम पल्ली स्थित क्रिब्स हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के तहत उपचार की सुविधा का शुभारंभ डीएम विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया ।अस्पताल पहुंचने पर चेयरमैन इम्तियाज नूरानी और अन्य चिकित्सकों द्वारा जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।

इस मौके पर चेयरमैन मो इम्तियाज नूरानी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजन के तहत उपचार की सुविधा अभी तक हमारे अस्पताल में नहीं थी लेकिन अब यह सुविधा प्रदान किया जाएगा।।उन्होंने कहा कि एपेंडिक्स सर्जरी,बवासीर सर्जरी जैसी तमाम सर्जरी की सुविधा के साथ साथ कई तरह के अन्य उपचार में हेल्थ कार्ड स्वीकार किए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अस्पताल में मौजूद है जिनके द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा ।वही डॉक्टर जफर इमाम ने कहा कि सिर्फ 100 रुपए के निर्धारित शुल्क पर अस्पताल में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध है।

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने समस्त जिले वासियों से हेल्थ कार्ड बनाने की अपील की,उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए ।जबकि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि कोशी सीमांचल के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि योजना के लाभ से सभी को अवगत करवाया जाना चाहिए ।इस मौके पर डॉक्टर जफर इमाम , डॉ जान मोहम्मद, डॉ अरशद, डॉ मूसा, डॉ चंदन, डॉ गाजिया, डॉ अमित गुप्ता , डॉ नुरुल बसर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

क्रिब्स अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का हुआ शुभारंभ