युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज टाऊन थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली कजलामनी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक युवक की पहचान सौरभ चौधरी के रूप में हुई है ।मृतक शहर के धर्मशाला रोड स्थित एक मनिहारा दुकान में काम करता था। घटना की जानकारी जैसे ही मुहल्ले वासियों को हुई मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।

वही स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी टाऊन थाना पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस घटना के पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पत्नी ने बताया कि वो अपने ऑफिस में थी और उन्हें बेटे ने फोन कर बताया कि पापा ने गेट बंद कर लिया है। जिसके बाद जब वो घर पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। वही वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी ने कहा कि सौरभ काफी हसमुख स्वभाव का था और आत्म हत्या जैसा कदम उसके द्वारा क्यों उठाया गया ।

इस बात से सभी अचंभित है ।लोगो ने कहा कि मृतक शराब का शौकीन था ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस