पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बहादुरगंज थाना का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज /निशांत

किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार शुक्रवार की शाम को बहादुरगंज थाना पहुंचे ।जहा उनके द्वारा थाना का निरीक्षण किया गया।थाना पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

वही सर्वप्रथम थाना की व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार को कई निर्देश भी दिए गए।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि लंबित कांडो की समीक्षा की गई है और कुछ कमियां पाई गई है जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि गंभीर मामलों मे दर्ज हुए काँड़ों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का निर्देश दिया गया है।

वहीँ निरीक्षण के क्रम मे पुलिस अधीक्षक के द्वारा बहादुरगंज थाना मे चल रहे भवन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, अदिति सिन्हा, थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई मो जिकरूल्लाह, प्रमोद कुमार, पीएसआई प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, राहुल कुमार,सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी सहित थाना परिसर मे मौजूद अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बहादुरगंज थाना का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश