किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर के बाल मंदिर रोड स्थित शांति बिहार कॉलोनी का जायजा लिया और जल्द ही सड़क और नाला निर्माण का आश्वासन उनके द्वारा कॉलोनी वासियों को दिया गया।बताते चले की जलजमाव की खबर को न्यूज लेमनचूस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर मुहल्ले में सड़क और नाला निर्माण हेतु सड़क की नापी भी की गई और अध्यक्ष के द्वारा जल्द निर्माण की बात कही गई ।गौरतलब हो की मंगलवार को हुई बारिश के बाद बाल मंदिर दिलावर गंज सड़क,महावीर मार्ग,अस्पताल रोड पर जलजमाव हो गया था जिससे शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था ।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की नाले में प्लास्टिक और कचड़ा फेंके जाने की वजह से नाला जाम हो जाता है ।उन्होंने कहा की शहर वासियों को भी इस ओर ध्यान देना होगा की वो नाले में प्लास्टिक या अन्य सामान नहीं फेंके ।उन्होंने कहा की जहा भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है वहा नाले की सफाई करवा कर समस्या का निदान किया जायेगा ।इस मौके पर दिलीप केजरीवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।