कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार के फलका प्रखंड के बरंडी नदी के अलावा जिन घरों व आंगन में बाढ़ का पानी घुसा था वह बरंडी नदी के उफान के घटने के कारण कमी जरूर आई है। मगर अभी भी फलका के मोरसंडा लक्ष्मीपुर थामस बांध टोला के करीब 125 परिवार आज भी थामस बांध पर कड़कती धूप और बारिश में पॉलिथीन का आशियाना बना कर पीड़ादायक जिंदगी बिता रहे हैं।
इन लोगों के घर आंगन में अभी भी पूरी तरह पानी सूखा नहीं है कि वे वहां जाकर अपने अपने घरों में पनाह ले सके तो यह विस्थापित परिवार बेबसी की जिंदगी फुटपाथ पर बिताने को विवश है।

पीड़ितो का कहना है कि रोजगार के अभाव में खाने-पीने में भी दिक्कत आने लगी है। और खानाबदोशो की तरह बांध पर व सड़क के किनारे रहना लोगों की मजबूरी बन गई है। मालूम हो कि बाढ़ पीड़ितो ने सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन अंचलाधिकारी को देकर राहत की गुहार लगा चुके हैं।

बावजूद इसके कोई सरकारी राहत इन विस्थापित परिवारों को मयस्सर नहीं हो पाया है। राहत की इंतजार में विस्थापित परिवार टकटकी बांधे इंतजार कर रहे हैं। विस्थापित परिवारों ने कहा कि अगर उन लोगों को जल्द राहत मुहैया नहीं कराए गए तो वे लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। वही CO आरिफ हुसैन ने बताया राजस्व कर्मचारी से बाढ़ पीड़ितों का आकलन कराया जा रहा है। आकलन करा कर रिपोर्ट जिला भेजी गई है आदेश प्राप्त होते ही राहत मुहैया कराई जाएगी