कटिहार :बड़ा नाव हादसा 6 लापता 3 का शव बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार में बड़ा नाव हादसा हुआ है जिसमें लापता 6 लोगो में से 3 का शव स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास से निकाला गया है ।

घटना सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सरदार नगर शंकर बांध की है जहां गुरुवार की देर शाम बांध पर रह रहे कुछ गरीब किसान भवानीपुर दियारा से वापस लौटते समय नाव पलट गई ।मालूम हो कि नाव में करीब एक दर्जन लोग सवार थे जिनमें से कई लोग बाहर निकल गए, लेकिन तीन छोटे बच्चो की गंगा नदी के धार में डूबने से मौत हो गई ।

जिसको लेकर प्रशासन और ग्रामीण के सहयोग से काफी खोजबीन किया गया लेकिन कल देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पाई, आज अहले सुबह स्थानीय लोगों के प्रयास से तीनों मृत लाश को निकाल लिया गया, जिसकी जानकारी सेमापुर ओपी थाना प्रभारी को मिलने के बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।स्थानीय नागरिक मोहम्मद आलमगीर ने कहा कि सभी गरीब परिवार के लोग है और किसी तरह भरण पोषण करते है सरकार से ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है ।

कटिहार :बड़ा नाव हादसा 6 लापता 3 का शव बरामद