किशनगंज :दिघलबैंक प्रखण्ड की 34 योजनाएं स्वीकृत ! मुख्यमंत्री ने दी सौगात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिघलबैंक प्रखंड को 34 नई योजनाओं का सौगात दिया। जिनमें मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत बनने वाले 33 सड़क सहित कई पुल इस लिस्ट में शामिल हैं।

करीब 450 करोड़ की लागत से बनने वाले 33 सड़कों की कुल लंबाई 60 किमी के करीब होगी। जिनमें मुख्य रूप से खाड़ीटोला चौक से मुलाबाड़ी 3.687 किमी, तुलसिया हाट से मिर्जानडांगी 2.640 किमी, टी जीरो टप्पू से दोगिरजा 3.400 किमी, फुटानी गंज टावर चौक से हल्दावन भाया मिल्लिक बस्ती 3.500 किमी, हारिभिट्ठा से डुब्बाटोली 1.665 किमी, चहटपुर चौक से बेतबाड़ी मदरसा 2.225 किमी, सालबाड़ी से बालुबाड़ी 2.275 किमी, टी जीरो 4 से बगरा बस्ती 1.997 किमी, कंचनबाड़ी स्कूल से दरगाह (इंडो नेपाल बॉडर) 1.214 किमी, एल जीरो 34 से एल जीरो 39 तक 1.500 किमी,एल जीरो 39 कलभट के पास से आरडब्ल्यूडी रोड तक 1.211, वही टी जीरो 4 से खास मंगूरा 2.171 किमी, टी जीरो 3 से लक्ष्मीपुर 8.250 किमी, एल जीरो 25 से पदमपुर 4.950 के अलावे प्रखंड क्षेत्र के अन्य सड़कें जबकि मोहामारी मुखियाटोला,भामटोला,खरवाल टोला गांव की करीब 3 हजार की आबादी के अलावे कजला एसएसबी कैम्प एवं नेपाल बॉडर को जोड़ने वाले सड़क पर जानकी चौक के समीप कनकई धार में 237.830 लाख की लागत से बनने वाले पुल का मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। प्रखंड क्षेत्र में जिन जिन सड़कों का शिलान्यास किया, अधिकांश जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीबी, लेपटॉप आदि माध्यम से देखा गया।

टप्पू स्कूल चौक के समीप टी जीरो 4 से खास मंगुरा शिलान्यास स्थल पर ग्रामीण कार्य के अभियंता रामानंद यादव,मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार, पंसस प्रतिनिधि जागेश्वर गोस्वामी, संवेदक मो.अतहर,जगदीश प्रसाद सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :दिघलबैंक प्रखण्ड की 34 योजनाएं स्वीकृत ! मुख्यमंत्री ने दी सौगात