पेटा ने रक्षा बंधन का दुष्प्रचार कर हिन्दू आस्था का उड़ाया मजाक

SHARE:

राजेश दुबे

देश भर में पेटा पर उठी करवाई करने की मांग

हिन्दू आस्था और भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश पेटा के द्वारा किया गया है ।मालूम हो कि पेटा इंडिया के द्वारा एक बार फिर विवादित स्लोगन देकर देश के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ किया गया है ।मालूम हो कि पेटा इंडिया के द्वारा देश के मुख्य शहरों यथा अहमदाबाद ,कानपुर ,पटना सहित अन्य शहरों में एक विवादित पोस्टर लगा कर हिन्दू भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है ।पूरा मामला सामने आने के बाद देश भर में पेटा का विरोध आरंभ हो गया है ।

मालूम हो कि इससे पूर्व भी नागपंचमी पर नागो की पूजा एवं जल्लीकट्टू सहित अन्य धार्मिक मान्यताओं एवं परंपरा के खिलाफ पेटा के द्वारा विधवा विलाप किया गया था और अब इस बार पेटा का कहना है कि रक्षाबंधन के धागे में गाय के चमड़े का इस्तेमाल होता है जिसके बाद पूरे देश में पेटा के खिलाफ लोगो की नाराजगी है ।

इस्कॉन प्रवक्ता राधा रमण दास ने पूरा मामला सामने आने के बाद कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पेटा के ऊपर करवाई की जानी चाहिए वहीं पेटा की राधिका सूर्य वंशी ने कहा कि हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है और हमने यह नहीं कहा कि राखी में चमड़े का इस्तेमाल होता है ।जरूरत है पेटा जैसी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की ताकि हिन्दू आस्था के खिलवाड़ को रोका जा सके

सबसे ज्यादा पड़ गई