लॉकडाउन के दायरे में आया पौआखाली बाजार,बीडीओ ने बंद करवाया दुकानों को ।

SHARE:

किशनगंज/रणविजय

लॉकडाउन फेज 2 के निर्देश के तहत शुक्रवार के दिन ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ पौआखाली बाजार पहुंचकर विमुक्त सेवाओं के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों को छोड़ बाकी सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश व्यवसायियों को दिया है।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने स्वयं माइकिंग के जरिए इसकी सूचना बाजार के व्यवसायियों को देते हुए कहा है कि 16 जुलाई से 31जुलाई तक लागू लॉकडाउन 2 के तहत राशन,दवाई,फल,सब्जी,दूध,मोबाईल रिपयेरिंग,कृषि संयंत्र से जुड़ीं दुकानें ही खुली रहेंगी ।

इसके अलावे कपड़ा,मनिहारी,परचून,फर्नीचर,फुटवेयर,होटल व अन्य प्रकार की दुकानें पूर्णरूप से बंद रखी जाएगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीतम कुमार रजक एएसआई राजकुमार रजक,मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू, पूर्व जिप पार्षद धनपति सिंह के साथ लक्ष्मी चौक,हनुमान मन्दिर चौक,चूड़ीपट्टी,फुलबाड़ी,एलआरपी चौक आदि स्थानों में घूम घूमकर दुकानदारों से अपनी दुकानें बन्द रखने का निर्देश देते हुए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले दो व्यक्तियों पर 50-50 रूपये का चालान भी काटते हुए सभी लोगों से मास्क पहनकर चलने की हिदायत दी है।उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के सभी हाट बाजार में लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।इधर प्रशासन के निर्देश के बाद देखते ही देखते पौआखाली बाजार में विमुक्त सेवाओं से सम्बंधित दुकानों को छोड़ बाकी दुकानों के शटर डाउन करने की कवायद व्यवसायियों द्वारा शुरू हो गई।कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन के द्वारा उठाए कदम की काफी लोगों ने सराहना करते हुए इसे बिल्कुल ही आवश्यक कदम बताया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई