किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फुलबड़िया हाट में हटिया करने वालों व खुली दुकानों में लगी भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि टेढ़ागाछ में लॉक डाउन का पालन करने में ढ़ील दी गई है। शुक्रवार को टेढ़ागाछ में फुलबड़िया हाट लगता है।जहां प्रखंड क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र से एवं नेपाल सीमा क्षेत्र के लोग भी फुलबड़िया हाट जरूरत के सामान खरीदने पहुँचते हैं।जिसके कारण हटिया के दिन लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट जाती है।

जबकि कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर पूरे देश में एक बार भी लॉकडाउन 5 लागू किया गया है।लेकिन लोग सामान्य तौर पर हाट बाजार में खरीदारी करते एवं घूमते दिख रहें हैं।इधर टेढ़ागाछ पुलिस प्रशासन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में चेक पोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही है।प्रशासन द्वारा बिना मास्क लगाए बाइक चलाने व बिना मास्क लगाए पैदल चलने वाले लोगों से जुर्माना ली जारही है। वहीं बिना मास्क लगाए हाट बाजार में खुलेआम सभी दुकानों पर लोग समान बेचते और खरीदते देखे जा रहे हैं।टेढ़ागाछ थाना गेट के आगे व प्रखंड मुख्यालय गेट के निकट प्रशासन के लोग बिना मास्क के चलने वालों से जुर्माना के लिए चलान काटकर राशि वसूली की।
