किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में पूरे बिहार में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सावन कुमार सिन्हा के घर पहुंच कर उन्हें बुके देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इस शानदार कामयाबी पर बधाई दी। छात्र सावन कुमार ने दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया हाई स्कूल से इस बर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी।
सावन कुमार बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शमेसर पंचायत के तकिया गांव निवासी हैं। इनके पिता मुन्ना कुमार सिन्हा गांव के एक साधारण किसान हैं जो किसी तरह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।सावन कुमार शुरू से ही पढ़ाई में काफी मेहनती हैं और अपने मेहनत के दम पर उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि आगे वो आईएससी गणित से कर आईआईटी करना चाहते हैं। पूर्व विधायक कोचाधामन ने कहा कि भविष्य में मुझ से जो संभव हो पायेगा मैं उनकी मदद करूंगा।
