खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी पुलिस ने आग्नेयास्त्र एवं ब्राउन सुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम हुमायूं कबीर (49 ) है। वह मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र के निवासी बताया गया है । खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना के एएसआई देबाशीष सरकार के नेतृत्व में भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी इलाके में छापेमारी अभियान चलाया और एक व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली गई ।
तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर व एक आग्नेयास्त्र बरामद की गई। इसके बाद उक्त व्यक्ति को मौके पर ही हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाना लाया गया , जहां आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए उक्त व्यक्ति के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज करने के बाद रिमांड की अर्जी पर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने उक्त व्यक्ति को पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
