खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
वामफ्रंट की ओर से खोरीबाड़ी रवींद्र भवन में जीबी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आगामी महकुमा व पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श करते हुए विभिन्न रणनीतियां बनाई गई।
पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में जीत को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जीवेश सरकार, पूर्व सभाधिपति तापस सरकार तथा तापसी राय, बादल सरकार, राम कुमार क्षेत्री, बिट्टू जायसवाल सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। बिट्टू जायसवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वामफ्रंट भी सक्रिय है। इस दिन पंचायत चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया। आज देश के अन्दर सांगठनिक युवा आंदोलन की आवश्यकता है। केंद्र व राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर केवल ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के समय कहा था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन आज युवाओं को रोजगार देने के बजाय भैकेन्सी पर भी रोक लगा दिया गया है। देश में युवाओं के सामने बेरोजगारी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसलिए पंचायत चुनाव पर वामफ्रंट पर ही कब्जा होगा क्योंकि कि युवाओं से लेकर सभी वामफ्रंट के साथ हैं।
