किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में स्थित पनासी पंचायत में नसीरीया फाउन्डेशन द्वारा गरीबों चिकित्सा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में मेडिसिन और सर्जन के अलवा विभिन्न बिमरियो के विशेषज्ञ मौजुद थे ।जिनमें न्यूरो सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, दंत चिकित्सक के साथ महिलाएं और बच्चे के विशेषज्ञ शामिल हैं।डॉक्टरों की विशेष टीम सिलीगुड़ी स्तिथ हॉस्पिटल शांति नर्सींग होम के अलावा इस्लामपुर (पश्चिम बंगाल) के रॉयल मेडिकल हॉल व नसीरी डे केयर से भी आई थी ।
जिसकी निगरानी जनरल और प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुहैब अख्तर नसीरी ने की। इस मौके पर सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दिया। बताया जाता है कि इस शिविर तकरीबन एक हजार लोगों की जाँच की गई और मुफ्त दवाएँ दी गईं। शिविर कार्यवाहक डॉक्टर सुहैब अख्तर के अलावा जिन महत्वपूर्ण डॉक्टरों ने अपनी सेवा प्रदान की इनमें डॉo मोहम्मद अख्तर रज़ा (जनरल सर्जन एवं लेपरोस्कोपिक सर्जन), डॉo विकास सिंह (न्यूरोसर्जन), डॉo मोo नईम अली (आर्थोपेडिक्स) के नाम महत्वपूर्ण हैं।