नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
यूक्रेन एवं रूस के बीच जारी युद्ध का आज चौथा दिन है। यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में प्रथम वर्ष के मेडिकल छात्र युवराज मिश्रा युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने वतन नक्सलबाड़ी घर लौट आया है ।हालांकि यूक्रेन में फंसे भारतीय को स्वदेश लाने को लेकर सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं । इस दौरान नक्सलबाड़ी के निवासी युवराज मिश्रा यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौट आए । रविवार को मिश्रा के घर लौटने पर सिलीगुड़ी मेयर गौतम ने उनके घर जाकर मुलाकात कर हालचाल जाना।
मेयर गौतम देव ने बताया मिश्रा यूक्रेन मेडिकल पढ़ाई करने के लिए गया था । लेकिन यूक्रेन में रूस के हमले से यूक्रेन में बिगड़े हालात से डरा-सहमा मिश्रा नक्सलबाड़ी पहुंचा तो राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा बांकी फसे छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि युवराज 27 किलोमीटर बस से पहले हंगरी पहुंचा , इसके बाद बुडापेस्ट से दिल्ली होते आज बागडोगरा हवाई अड्डा पर उतरा ।
इस दौरान युवराज ने सहयोग के लिए भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया । इधर , युवराज के वापस आने से परिजनों के चेहरे में खुश की लहर दौड़ गई। युवराज ने बताया कि अपने वतन भारत व नक्सलबाड़ी पहुंचने पर राहत महसूस कर रहा हूं। मैं वहां पढ़ने के लिए गया हुआ था। हमें पिछले कुछ दिनों में युद्ध जैसी स्थिति महसूस होने लगी थी। अब तो सचमुच का युद्ध छिड़ ही गया, जिसके कारण मुझे वापस लौटने के लिए विवश होना पड़ा और सकुशल घर भी लौट आया हूँ।