किशनगंज /प्रतिनिधि
पुलिस सप्ताह पर आयोजित रक्तदान शिविर में अपनी प्रमुख भूमिका निभाते हुए एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,सदर असपताल डीएस डॉ अनवर हुसैन ,रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।एसपी इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि पुलिस इसी समाज का एक अंग है। आमलोगों की सुरक्षा के साथ उनके हर दुखों में सहयोग के लिए पुलिस का अहम योगदान रहता है।
समाजिक दायत्वो के निर्वहन में रक्तदान करना भी प्रमुख कर्तव्य है ।आम जनता की सुरक्षा के साथ पुलिस सामाजिक दायित्व का भी काम करती है जिनकी प्रतिपूर्ति के लिए जवान हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं उन्होंने इच्छुक आम नागरिकों से शिविर में रक्तदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जिंदगी संवर जाती है रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर हम किसी को जीवनदान कर सकते हैं। इससे स्वस्थ्य पर कोई असर नहीं पडता है।
शिविर में नौ पुलिस जवानों ने रक्तदान किया । एसएचओ सतीश कुमार हिमांशु विनय कुमार सिंह रुपाली कुमारी लक्षमी कुमारी महिला पुलिस जवानों ने रक्तदान में बढ़चढ़ भाग लिया ।
इस अवसर पर एसडीओपो अनवर जावेद डीएसपी अजीत प्रताप सिंह रेडक्रॉस सचिव मिक़्क़ी साहा सौरभ कुमार पुलिस परिवार मौजूद था ।
Post Views: 137