किशनगंज:चोरों ने विद्यालय में किया हाथ साफ,लाखो का सामान चुरा कर चोर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सदर थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्मजय कामत में अज्ञात चोरों के द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश मोहन झा ने सदर थाना में आवेदन देकर करवाई कि गुहार लगाई है।प्रधानाध्यापक ने थाना में दिए अपने आवेदन में कहा कि 5 दिसंबर को जब रसोइया विद्यालय की साफ सफाई के लिए पहुंचा तो देखा कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है ।

आवेदन में आगे कहा है की स्टोर रूम में रखे तीनो आलमीरा का ताला तोड़ दिया और सारा सामना बिखरा हुआ था।वही चोर विद्यालय का दो पंखा,बिजली का तार, टी एल एम किट,खेल सामग्री ,क्रिकेट सामग्री,हॉर्न का यूनिट समेत लाखो रुपये का सामान चुरा लिया ।श्री झा द्वारा दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 670/25 दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई है।थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबर में प्रकाशित तस्वीर एक सांकेतिक तस्वीर है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई