किशनगंज के फुलबड़िया मेला ग्राउंड में ‘डिज़्नीलैंड मेला’ का हुआ भव्य उद्घाटन

SHARE:


सांसद प्रतिनिधि हसनैन रज़ा, मुखिया अबू बकर एवं सरपंच नौशाद आलम ने किया उद्घाटन, 40 दिनों तक चलेगा आकर्षक आयोजन।

किशनगंज/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया मेला ग्राउंड में रविवार को बहुप्रतीक्षित डिज़्नीलैंड मेला का शुभारंभ विधिवत किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि हसनैन रज़ा, पंचायत के मुखिया अबू बकर, सरपंच नौशाद आलम एवं समाजसेवी रंजीत शाह संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने परंपरागत ढंग से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया, जिसके बाद पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

मेला के आयोजक एवं मेला मलिक नौशाद आलम ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए विशेष रूप से आकर्षक और मनोरंजक बनाया गया है। मेले में बच्चों, महिलाओं और युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले, मनोरंजन के साधन, डिजिटल थीम आधारित आकर्षण, मीना बाजार एवं खानपान स्टॉल लगाए गए हैं।

महिलाओं के लिए विशेष रूप से साड़ी, कॉस्मेटिक, सजावटी सामान, खिलौने और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की विविध दुकानें उपलब्ध कराई गई हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बार मेले में ‘जलपरी शो’ का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलाकार अपने अनोखे जल-नृत्य, कलात्मक अभिव्यक्ति और रोमांचक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

आयोजक ने बताया कि यह शो मेले का मुख्य आकर्षण होगा, जिसका बच्चे और युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नौशाद आलम ने कहा कि मेले का उद्देश्य न केवल मनोरंजन प्रदान करना है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के छोटे व्यवसायियों, दुकानदारों और कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन लगातार 40 दिनों तक किया जाएगा, ताकि दूर-दराज़ के ग्रामीण परिवार भी अपनी सुविधानुसार आकर मेले की रौनक और मनोरंजन का आनंद उठा सकें। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी, ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण समाज को जोड़ने, परंपराओं को जीवित रखने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


मेले के प्रारंभ होते ही फुलबड़िया मेला ग्राउंड में चहल-पहल और रौनक का माहौल दिखाई देने लगा। बच्चों की खिलखिलाहट, झूलों की गूंज, दुकानों की रौनक और रोशनी से सजा मेला परिसर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसी भावना पैदा कर रहा है।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि 40 दिनों का यह मेला इस बार रिकॉर्ड भीड़ आकर्षित करेगा और मनोरंजन एवं व्यापार दोनों क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगा। यह डिज़्नीलैंड मेला न केवल मनोरंजन का केंद्र बन रहा है, बल्कि ग्रामीण जीवन में खुशियों की नई किरण भी जगा रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई