ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल की अध्यक्षता में ठाकुरगंज के इनडोर स्टेडियम में नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति के बीच विधायक ने क्षेत्र के व्यापक विकास को लेकर कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में ठाकुरगंज बड़े बदलाव की दहलीज़ पर होगा।
250 एकड़ भूमि पर विशाल औद्योगिक हब स्थापित करने की योजना अंतिम चरण में है, जिसमें 25 से अधिक फैक्ट्रियों के प्रस्ताव शामिल हैं। इससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
अग्रवाल ने कहा कि ठाकुरगंज को ‘पाइनएप्पल सिटी ऑफ बिहार’ के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनारस आधारित फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना तथा चाय उद्योग नीति में संशोधन कर टी-प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने से किसानों की आय में बड़ी वृद्धि होगी और क्षेत्र में पलायन रुकेगा।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द प्रगति यात्रा के दौरान ठाकुरगंज में मेडिकल कॉलेज, रेलवे ओवरब्रिज, ग्रामीण सड़कों के विस्तार, नए पुल-पुलियों सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
क्षेत्र की रणनीतिक स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल व बांग्लादेश के बीच महज 22 किमी की कॉरिडोर पर स्थित ठाकुरगंज की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह इलाका देश-विरोधी तत्वों की नजर में रहता है, इसलिए विशेष सतर्कता जरूरी है। उन्होंने बढ़ती नशा समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि सूखे नशे की चपेट में आकर कई युवा अपना भविष्य खुद बर्बाद कर रहे हैं।
समारोह में सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का विकास इस तरह हो कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मजबूत हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने नगर पंचायत की प्रमुख मांगें रखते हुए भूमिहीन परिवारों को पीएम आवास (शहरी) योजना का लाभ दिलाने, मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, हाई स्कूल मैदान का जीर्णोद्धार, हाई मास्ट लाइट लगाने, भातडाला पोखर का सौंदर्यीकरण, विभिन्न विद्यालयों में भवन व चहारदीवारी निर्माण तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता बिजली सिंह, जदयू नेता अहमद हुसैन सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।



























