पसंदीदा बाइक के लिए युवक ने तोड़ी शादी, दहेज के लोभ ने उजाड़ी बेटी की खुशियां,पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे

दहेज की भूख ने एक बार फिर समाज को शर्मसार कर दिया।किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र से ऐसा ही कुछ सनसनीखेज मामला सामने आया है ।जहा दहेज लोभी युवक ने पसंदीदा बाइक नहीं मिलने की वजह से शादी तोड़ दी।मालूम हो कि 15 जनवरी को कविता (काल्पनिक नाम)की शादी कटिहार के बलराम पुर थाना क्षेत्र निवासी राम विलास पासवान पिता रामेश्वर पासवान से होने वाली थी।

शादी को लेकर लड़की पक्ष वालों ने सारी तैयारी कर लिया था ।मेहमानों को कार्ड वितरण के साथ साथ टेंट,हलवाई आदि का ऑर्डर तक दे दिया गया था।बेटी के विवाह को लेकर घर वाले खुश थे। रिश्तेदारों का आगमन भी शुरू हो चुका था।शनिवार को लड़की वालो ने युवक को बाइक लेने के लिए किशनगंज बुलाया था ।


लेकिन इसी बीच रामविलास ने लड़की वालो के सामने नई बाइक की डिमांड कर दी।लड़की के पिता ने बताया कि पहले लड़के ने अपाची बाइक मांगा था जिसे वो देने के लिए तैयार थे ,लेकिन अब अचानक से R One 5 बाइक मांगने लगा आखिर वो गरीब आदमी है कहा से देंगे ।उन्होंने कहा कि पहले ही एक लाख रुपया लड़के वाले को वो दे चुके है ।लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए।

दहेज लोभी युवक को लड़की वालो ने बहुत समझाया लेकिन वो अपनी मांग पर अड़ा रहा।उसके बाद पूरा मामला नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के पास पहुंचा जहां लड़के से काफी मान मनव्वल किया गया साथ ही उसे कानून का हवाला भी दिया गया कि दहेज लेना कानूनन अपराध है लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ ।

युवक ने साफ तौर पर कहा कि R One बाइक उसे मिलेगा तो वो शादी करेगा और नहीं मिलेगा तो नहीं करेगा ।युवक को समझाने बुझाने के बाद भी जब वो नहीं माना तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस के द्वारा भी युवक को समझाने की कोशिश की गई ताकि युवक मान जाए और लड़की का घर बस जाए लेकिन लालच में अंधे युवक ने सभी की बातों को अनसुना कर दिया ।

जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की प्रशासन के हवाले युवक को किया गया है और ऐसे युवक पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।वही लड़की की मां ने युवक और अन्य परिजनों के खिलाफ थाना में कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है ।जिसके बाद पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई