किशनगंज:आग लगने से तीन घर जलकर राख ग्रामीणों और अग्निशमन टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी गाँव वार्ड नंबर 11 में रविवार सुबह करीब 8 बजे नाश्ता बनाने के दौरान अचानक आग लगने की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। आग ने देखते ही देखते अफसर आलम, अनजर आलम और मिनसर आलम के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में लाखों की संपत्ति, घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, दस्तीावेज सहित जरूरी वस्तुएँ जलकर राख हो गईं। आगजनी से पीड़ित परिवार पूरी तरह बेहाल हो चुके हैं। आग लगते ही गाँव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी, मोटर पंप और उपलब्ध साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती रहीं।

इसी बीच स्थानीय ग्रामीण अबू सुभान रिजवी ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना टेढ़ागाछ थाना को दी। सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ एवं फतेहपुर थाना से अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं।

अग्निशमन कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे और बड़े नुकसान को रोका जा सका। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से त्वरित सहायता, मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चूल्हे से चिंगारी उड़ने या गैस लीकेज की संभावना जताई जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता और संवेदना का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है और ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई