संवाददाता: रणविजय
रविवार की अहले सुबह अररिया गलगलिया एनएच 327 ई फोरलेन मार्ग पर सुखानी थानाक्षेत्र के भेलागुड़ी में ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान धरमचंद्र सिंह 55 पिता स्व निताई लाल सिंह पेटभरी कोचबस्ती थाना पौआखाली निवासी के रूप में की है. हादसे में मृतक की शरीर का एक भी अंग सुरक्षित नही बच सका है परिजनों ने कपड़े से उसकी पहचान की है.
सूचना मिलते ही सुखानी और पौआखाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. बताया जा रहा है कि मृतक घर से सुबह सुबह टहलने के लिए निकला था जो हादसे का शिकार हो गया है.
वही इससे पहले शनिवार को भी बहादुरगंज थाना क्षेत्र के शिवगंज बालू बाड़ी निवासी 22 वर्षीय युवक शफीक की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबकर हो गई थी।24 घंटे के अंदर दो दो लोगो की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पौआखाली अंकित सिंह, एसआई सरोज कुमार, एएसआई सुखानी थाना सुबेलाल कुमार, अजय कुमार मौजूद थें.



























