पौआखाली/रणविजय
मंगलवार को मतदान की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदाताओं की निगाहें अब आगामी 14 नवंबर को होने वाले मतगणना पर टिकी है. ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 53 में लोग जीत और हार के आंकलन में जुट गए हैं. लोग मतों के जोड़ घटा गुना और भाग करने में लग गए हैं. चौक चौराहों से लेकर हाट बाजारों और चाय पान की दुकानों पर कौन जीतेगा कौन हारेगा इसका आकलन जारी है.
हालांकि इसबार रिकॉर्ड तोड़ मतदान से सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की नींदें उड़ी हुई है, मत प्रतिशत में भारी बढ़ोतरी के कारण एग्जिट अनुमान लगाने में हर कोई यहां फेल साबित होता दिख रहा है. उधर विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक जोड़ घटा गुना भाग के गणित से अपने अपने उम्मीदवारों के जीतने का दावा पेश करते नजर रहे हैं.
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से तीन मुख्य राजनीतिक दल जदयू राजद एआईएमआईएम के प्रत्याशियों की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, मतदाताओं का आकलन है कि इन तीनों में से किसी एक की जीत सुनिश्चित है. हालांकि मतदाताओं का अलग अलग गुट का जो अपना दावा है उसके मुताबिक कोई यहां जदयू और राजद में तो कोई जदयू और एआईएमआईएम के बीच संघर्ष बतला रहे हैं. हालांकि चुनाव परिणाम क्या होगा यह 14 नवम्बर यानी कल स्पष्ट हो जाएगा.
वहीं बिहार में अबकी बार एनडीए की सरकार बनेगी या फिर महागठबंधन की इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक एनडीए की सरकार सत्ता में काबिज रहेगी इसे जानकर एनडीए समर्थकों में जहां खुशी की लहर व्याप्त है तो वहीं कुछ एक चैनलों में एग्जिट पोल सर्वे अनुसार महागठबंधन के पक्ष में सत्ता वापसी की खबर से महागठबंधन के कुनबे में भी उत्साह बना हुआ है. दोनो ही राजनीतिक दलों के समर्थकों के द्वारा परिणाम अनुसार जश्न की तैयारियां शुरू है. बहरहाल कौन जीतेगा किसकी सरकार बनेगी कौन हारेगा यह 14 तारीख को ही पता चलेगा.



























