रणविजय /पौआखाली
पौआखाली थाना में थानाक्षेत्र के मीरभिट्ठा गांव निवासी गुलशद पिता मरगूब आलम के विरुद्ध मंगलवार के दिन बूथ संख्या 173 पर मतदान करने जा रहे शहबानी उसके पति असद, ससुर और सास को हुजूम के साथ घेरकर मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित शहबानी बेगम ने इस मामले में आवेदन देकर गुलशाद के विरुद्ध शिकायत की है कि वे उनके पति सास ससुर गांव के ही बूथ संख्या 173 में मतदान करने जा रहे थें कि उसी दौरान रास्ते में गुलशाद जो पीड़िता का सगा भाई है उन्होंने भीड़ इकट्ठा कर उनलोगों के साथ मारपीट की और मतदान करने से रोक दिया.
थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि पीड़ित लोगों को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचाया गया और सुरक्षित मतदान करवाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू मामले से जुड़ा है हालांकि पीड़िता के आवेदन पर आरोपी गुलशाद के विरुद्ध भीड़ इकट्ठा कर मारपीट करने और दंगा का मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.



























