मतदान के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया सुरक्षित

SHARE:

रात्रि तक मतदान कर्मी ईवीएम मशीन को कर रहे थे जमा

किशनगंज/प्रतिनिधि

द्वितीय चरण में जिले के चारों सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीन और वी बी पैट को मंगलवार को स्ट्रांग रूम में जमा करवाए जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।कई मतदान केंद्रों में भीड़ अत्यधिक होने के कारण छह बजे शाम के बाद तक भी मतदान की प्रक्रिया चल रही थी।जिस कारण रात्रि तक ईवीएम मशीन जमा करवाने की प्रक्रिया चलती रही।जिले के कुल 1366 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया।

मतदान समाप्त होने के बाद मतदान में ईवीएम व वी बी पैट चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों,निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए बाजार समिति में विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित पोलिंग ईवीएम स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर रखा गया।

वहीं मॉक पोल के दौरान खराब पाये गये एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ईवीएम एवं वी वी पैट को आयोग के निदेशानुसार अयन्त्र चिन्हित स्ट्रांग रूम में निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत रखा गया है।चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को पोलिंग ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी नियुक्त कर सकते है।उन्हें सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति दी गयी है। स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई