मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज
सीमावर्ती ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में मंगल वार को मतदाताओं ने उत्साहित होकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर इस बार वोटरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से शांति पुर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद सुरक्षा बल तैनात किया गया।विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं ने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में संध्या 6 बजे तक 80.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।जबकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार खबर प्रेषण तक लगी थी
पहली बार ड्यूटी पर नियुक्त कुछ पोलिंग अधिकारियों को शुरुआती दौर में तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, परंतु बाद में व्यवस्थाएं सामान्य हो गईं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी रखी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर अब्दाली, एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह और अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार स्वयं विभिन्न केंद्रों पर पेट्रोलिंग करते देखे गए।बाहरी जिलों से आए सुरक्षा बलों द्वारा भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया। मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी पूरे समय सक्रिय रूप से मौजूद रहे और मतदान की प्रक्रिया पर नजर बानाए रखा गया था। वहीं अब चुनाव खत्म होते ही चौंक चोराहा के चाय के दुकानों पर उम्मीदवार के कार्यकर्ता हार जीत का आंकड़ा लगाने में व्यस्त हैं ।



























