गलगलिया में उत्साहित होकर मतदाताओं ने डाला वोट,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

SHARE:

दिलशाद/ गलगलिया

मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कड़ी धूप के बावजूद गलगलिया के युवाओं में काफी उत्साह देखा गया, तथा बुजुर्गों एवं विकलांग मतदाताएं भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी बखूबी निभाई। उच्च विद्यालय गलगलिया भातगाव पंचायत के सभी बूथों पर मतदान का प्रतिशत बूथ संख्या 315 में 84.18 बूथ संख्या 316 में 89.5 प्रतिशत बूथ संख्या 317 में 84.23 प्रतिशत बूथ संख्या 318 में 90 प्रतिशत बूथ संख्या 319 में 89.25 प्रतिशत बूथ संख्या 320 में 83 प्रतिशत बूथ संख्या 321 में 82 प्रतिशत बूथ संख्या 322 में 87.59 प्रतिशत बूथ संख्या 323 में 82.3 प्रतिशत बूथ संख्या 324 में 82.8 प्रतिशत बूथ संख्या 325 में 85.92 प्रतिशत रहा।

गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अबदाली द्वारा पोलिंग बूथों पर मतदान से संबंधित निरीक्षण करते नजर आए। इस दौरान बूथों पर पेय जल की व्यवस्था सहित गर्मी से बचाव को लेकर मतदाताओं के लिए टेंट की व्यवस्था की गई थी। जहां पंखे आदि लगाए गए थे।मतदान को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया । उच्च विद्यालय गलगलिया में मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु सेल्फी प्वाइंट के साथ साथ विद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण किया गया था।

विद्यालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट मतदाताओं को काफी आकर्षित कर रही थी। पहली बार मतदान करने आए युवा, युवती इस सेल्फी प्वाइंट पर आकर सेल्फी लेकर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। वही गलगलिया पुलिस बंगाल बिहार सीमा पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात थी। मतदान के दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ पूरे गलगलिया थाना क्षेत्र में गस्त करते नजर आए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई