कोचाधामन में शांति पूर्ण माहौल में मतदान हुआ संपन्न

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन में विधानसभा चुनाव को लेकर 303 मतदान केंद्रों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि औसतन 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान शाम छह बजे तक चला।


सुबह शुरू हुए मतदान में अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी।

मतदान को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी कमान संभाले हुए थे।मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महा पर्व में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मतदान को लेकर युवा वोटर भी काफी उत्साहित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई