प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से बिहार विधान सभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया।इस दौरान उन्होंने राजद कांग्रेस पर चुन चुन कर हमला बोलते हुए महागठबंधन को विकास विरोधी बताया।समस्तीपुर पहुंच कर सबसे पहले पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।उसके बाद जनना को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस का विकास से छत्तीस का आंकड़ा है।जहां RJD जैसा दल हो, वहां कानून व्यवस्था हो ही नहीं सकती।
RJD के शासन में यहां रंगदारी, हत्या, फिरौती, अपहरण… एक उद्योग के रूप में फले-फूले।RJD के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जंगलराज को सुशासन में बदला है, अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है।
मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं, बिहार के नौजवानों से विशेष आग्रह करने आया हूं।वो 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था और सुशासन को चुना था।अब 2025 का ये अक्टूबर-नवंबर आपके लिए नए अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आपको, अपने और बिहार की आने वाली पीढ़ियों के लिए, समृद्ध बिहार बनाना है।महा-लठबंधन में अटक दल हैं, लटक दल हैं, घटक दल हैं, झटक दल हैं और पटक दल हैं।RJD बीते 2 दशक में कोई चुनाव नहीं जीती, लेकिन अपने अहंकार में अटकी हुई है।इसी अहंकार में इन्होंने JMM को झटक दिया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस 35 साल से बिहार में RJD की पिछलग्गू बनी हुई है, इस बार RJD ने उसको फिर पटक दिया।इन लोगों ने VIP को भी भटका दिया और लेफ्ट के जो दल हैं, उनको लटका दिया।RJD और कांग्रेस तो खुद ही अपने आप में एक समस्या है।इनके पास बिहार की समस्याओं का न कभी समाधान था, और न कभी होगा।ये संवेदनहीन लोग हैं… ये वो लोग हैं, जो बाढ़ आने पर भी गरीबों का मजाक उड़ाते हैं।इनकी ऐसी ही सोच ने दशकों तक बिहार को उत्तर और दक्षिण बिहार में बांटे रखा।वही उन्होंने एक बार फिर से नीतिश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बनाने की अपील की। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार,चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय चौधरी सहित अन्य नेता भी मौजूद थे ।





























