मधेपुरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक देसी कट्टा व कारतूस संग दो गिरफ्तार

SHARE:

मधेपुरा/प्रतिनिधि

मधेपुरा जिले में पुलिस के द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है।उसी क्रम में चौसा थाना क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, बीएसएफ डी-85, एसएसबी 724जी, 724बी बटालियन और पुरैनी बीएसएफ बटालियन ने संयुक्त छापेमारी की।इस दौरान चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के ग्राम खोपड़िया से रूरल सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इसी टीम ने भटगामा, धुरिया कालासन और लौआलगन जैसे स्थानों पर भी वांछित अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की। इस कार्रवाई में चौसा थाना कांड संख्या 191/25 के प्राथमिकी अभियुक्त चौसा थाना क्षेत्र के धुरिया गांव के अरविंद यादव उर्फ़ बाधो यादव को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और फरार सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। बिहार पुलिस मुख्यालय पटना और पुलिस महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने रुदल सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसे अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया।इसी टीम ने भटगामा, धुरिया कालासन और लौआलगन जैसे स्थानों पर भी वांछित अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की। इस कार्रवाई में चौसा थाना कांड संख्या 191/25 के प्राथमिकी अभियुक्त चौसा थाना क्षेत्र के धुरिया गांव के अरविंद यादव उर्फ़ बाधो यादव को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ चौसा थाना में कांड संख्या 48/25 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई