संवाददाता/ किशनगंज
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रहे है ।छठ घाटों पर रंग रोगन,साफ सफाई,पंडाल निर्माण आदि का कार्य चल रहा है ।
उसी क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर के रूईधासा स्थित राम जानकी छठ घाट, गांधी घाट सहित अन्य छठ घाटों का जायजा लिया और पूजा कमेटियों एवं मौके पर मौजूद नगर परिषद के कर्मियों को जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिया गया ।श्री पासवान ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व पर छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो उसके लिए नगर परिषद प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि का निर्माण भी किया जाएगा।वही उन्होंने जिले वासियों से विधान सभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिराम अग्रवाल,फैसल अहमद, जय नारायण यादव,विक्की सहित अन्य लोग मौजूद थे ।





























